पटना में चलती ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी, लड़की ने किया कुछ ऐसा कि निकल गयी सारी हेकड़ी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में चलती ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी की खबर सामने आयी है। महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रही लड़की के साथ छेड़खानी की गयी है। हालांकि लड़की ने हिम्म्त दिखाते हुए युवक को अरेस्ट करवा दिया। पुलिस छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को अरेस्ट कर पटना जंक्शन ले आयी लेकिन उसके पास निकले लाखों की गड्डियां देख पुलिस भी दंग रह गयी।

महानंदा एक्सप्रेस के पटना से खुलने के बाद एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा एसी कोच में सफर कर रही थी, युवक भी उसी कोच में सवार था।दोंनों ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एसी थ्री एबी वन कोच में सवार हुए थे। छात्रा को बारासोई उतरना था वहीं, आरोपी को कटिहार उतरना था। युवक बर्थ नंबर 16 पर सफर कर रहा था कि जबकि छात्र का बर्थ उससे दूर था।

छेड़खानी की घटना के बाद पीड़िता ने चलती ट्रेन से ही तत्काल कॉल सेंटर को फोन कर दिया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ जवान को दी गई। आरपीएफ ने आरोपी रत्नेश कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया।

आरोपी के बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 57,96,150 रुपए बरामद किए गए। इतनी मोटी रकम देख कर जवान व उस बोगी में बैठे यात्री भी दंग रहे गए। बाद में आरोपी को पटना जंक्शन लाया गया। इन्कम टैक्स की टीम को भी इसकी सूचना दी गयी।

बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर जब ट्रेन रुकी तो दोनों उतरे, फिर जब सवार हुए और अपनी-अपनी बर्थ पर जाने लगे तो रत्नेश ने उसके साथ छेड़खानी की। तब तक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। उसके बाद छात्रा ने आरपीएफ को इसकी लिखित सूचना दी।

पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है और आरोपी रत्नेश अपने को बी-टेक पास होने के साथ ही कारोबारी बता रहा है। वह इलाहाबाद के रामनगर गणशियारी के महुआवां का रहने वाला है। आरोपी युवक खुद को व्यापारी बता रहा है उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।

Share This Article