समान वेतन की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक.
बिहार भर से हजारों की संख्या में पटना पहुंचे शिक्षक , समान वेतन ,राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लाखों शिक्षक आज बुधवार 15 मार्च को और 16 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगें. अपनी कई समस्याओं को लेकर सभी पदाधिकारियों के दरवाजा खटखटाने के वावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर नाराज शिक्षक टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले 15 मार्च और 16 मार्च को बिहार विधान सभा का घेराव करने वाले हैं.फिलहाल बिहार विधान सभा में बजट सत्र चल रहा है.
- टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रवक्ता अश्वनी पांडेय ने पहले ही बताया था कि 15-16 मार्च को बिहार के हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचेंगे. संघ ने मांग किया है कि सेवा शर्त के नाम पर खिचड़ी पकाना विभाग बंद कर दे. पहले से जो नियमित शिक्षकों के भांति तय सेवा शर्त, समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा घोषित करे सरकार.
शिक्षक संघ के अनुसार , इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त कर सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ दें तथा सभी नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की व्यवस्था करें. कक्षा एक से पांच में बहाल शिक्षकों के संवर्धन, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का प्रधानाध्यापक में पदोन्नति, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय में वेतन संरक्षण का लाभ देने की भी मांग की गई है.एक दिन पहले से ही शिक्षकों का राजधानी पहुंचना शुरू हो चूका है.
Comments are closed.