कैसे समय से आएगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट, आज से हड़ताल पर चले गए हैं शिक्षक.
सिटी पोस्ट लाइव : समय से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो जाने के वावजूद समय से रिजल्ट नहीं आ पायेगा.आज से राज्य के 6 हजार से अधिक हाई स्कूलों के लगभग 40 हजार शिक्षक नियोजित शिक्षक हड़ताल पर जा रहे हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि हड़ताल के दौरान मैट्रिक-इंटर की कॉपियां भी शिक्षक नहीं जांचेंगे. शिक्षकों का आरोप है कि पुनरीक्षित वेतनमान से माध्यमिक शिक्षकों का वेतन प्राथमिक शिक्षकों से भी कम हो गया है.
सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा खत्म हो चुकी है. इंटर की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब इन कॉपियों का मूल्यांकन होना है.इंटर की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा. लेकिन शिक्षकों की हड़ताल की वजह से इस पर असर पड़ सकता है.
इस बीच हडताली शिक्षकों के साथ एलजेपी के सुप्रीमो चिराग पासवान खड़े हो गए हैं.चिराग पासवान के नियोजित शिक्षकों के साथ खड़ा हो जाने से सरकार संकट में फंस गई है.शिक्षकों की हड़ताल की वजह से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में बिलम्ब होने का डर छात्रों को सताने लगा है.अगर रिजल्ट समय से नहीं निकला तो दुसरे राज्यों में छात्र दाखिला नहीं ले पायेगें.