चुनाव से पहले नौकरियों की बहार, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 200 शिक्षकों की नियुक्ति.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव से पहले बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार आ गई है.हर रोज सरकारी नौकरियों के विज्ञापन निकल रहे हैं.सबसे ज्यादा नौकरियां शिक्षा विभाग देने जा रहा है, वो भी चुनाव से पहले.जिस तरह से शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है, लगता है कि इसबार नीतीश कुमार के एजेंडा पर सबसे ऊपर शिक्षा है.स्कूलों के शिक्षकों के बाद अब  कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला सरकार ने लिया है. राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी. यह नियुक्ति बीपीएससी के जरिए होगी.

बीपीएससी ने जानकारी दी है कि इस महीने के अंत तक विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा.विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत होने वाली इस नियुक्ति को लेकर बीपीएससी को कुछ क्वेरी है जिसपर सामान्य प्रशासन विभाग विचार कर रहा है.जानकारी के मुताबिक इनमे से कई पदों के लिए बीपीएससी को पिछले ही साल अधियाचना प्राप्त हो चुकी थी लेकिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की संस्तुति मिलने में देर हो गई लेकिन अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Share This Article