सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के समीप पंचायत भवन के पास की है। शिक्षिका की पहचान नया गांव थाना क्षेत्र के बलहपुर वार्ड 7 निवासी 54 वर्षीय उषा सहनी के रूप में हुई। हलांकि शिक्षिका बलहपुर मिडिल स्कूल में पोस्टेड थी। उक्त घटना में स्थानीय लोगों के द्वारा मटिहानी थाना पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को शिक्षिका उषा सिन्हा अपने विद्यालय बालहपुर से वापस बेगूसराय बाजार स्थित अपने घर आ रही थी उसी दौरान बदलपुरा भवन के चौराहे के नजदीक मटिहानी थाने की जीप ने उन्हें ठोकर मार दी एवं उन्हें तड़पता छोड़ कर चली गई। स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त शिक्षिका को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां आज इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई ।
लोगों का आरोप है कि इस बीच मटिहानी पुलिस ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए एक बार भी शिक्षिका से संपर्क करने का प्रयास नहीं किया। शिक्षिका उषा सिन्हा की मौत के बाद अब पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ,लेकिन पुलिस जीप से घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट