सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र जारी है. वहीं इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. वहीं कटिहार में वे मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपना बयान दिया. बता दें कि, ममता बनर्जी के साथ एक हादसा हुआ जिसके बाद उन्हें पैर में गंभीर रूप से चोट लग गयी.
वहीं जब इस मामले को लेकर तारकिशोर प्रसाद काफी गंभीर दिखे. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और इस मामले में जांच करवाने की भी बात कही. उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी पर हमला हुआ है तो ममता बनर्जी के नेतृत्व में वहां पश्चिम बंगाल की सरकार चल रही है. उसपर कार्रवाई होनी चाहिये और मैं इसकी निंदा करता हूं.
इस घटना के CBI जांच के सवाल पर कहा कि, जहां तक CBI जांच की बात है तो, जिनपर हमला हुआ है वो अगर लिखकर देंगी कि CBI जांच होना चाहिए तो फिर पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार उसको देखेगी. बता दें कि, बुधवार शाम नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हादसा हो गया. ममता के पैर में गंभीर चोट लग गई.
वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि 4-5 लोगों ने जानबूझकर उनको धक्का दे दिया जिससे वह चोटिल हो गईं. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गयी है. दरअसल, बीजेपी ने ममता बनर्जी के इन आरोपों को चुनावी स्टंट बताया है. तो वहीं, कांग्रेस और सीपीएम का भी कहना है कि जनता इस बार ममता के झांसे में नहीं आएगी.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट