सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। तारकिशोर प्रसाद बीजेपी विधायक दल के नेता चुना गया है। वहीं रेणु देवी उपनेता चुनी गयी हैं। वहीं बीजेपी विधानमंडल दल का नेता डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को बनाया गया है।तारकिशोर प्रसाद कटिहार से विधायक है जबकि रेणु देवी बेतिया से चुनी गयी हैं।
इस बीच बिहार में कल 7वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके नाम का औपचारिक ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उनके साथ 2 और मंत्री भी लेंगे शपथ। मीटिंग अभी जारी है।
मीटिंग के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कल 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में हलचल तेज हो गया है।