तारिक अनवर की आरजेडी को नसीहत-‘घबराएं नहीं काॅर्डिनेशन कमिटी से अस्तित्व पर नहीं होगा असर’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कांग्रेस के अंदरखाने हलचल तेज हो गयी है। पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पटना में हैं और बिहार कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक से बहुत कुछ निकलकर सामने आना है। कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर ने भी दावा किया है कि जल्द हीं सबकुछ तय हो जाएगा।

तारिक अनवर ने आरजेडी को नसीहत भी दी है। सिटी पोस्ट से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है। गठबंधन बनता है तो हर पार्टी चाहती है कि हमारी हिस्सेदारी ज्यादा हो। हम भी यही चाहते हैं और दूसरी पार्टियां भी ऐसा हीं चाहती है। हमे विश्वास हैं कि हम चुनाव के पहले हम तमाम सीटों पर सहमति बना लेंगे।

तारिक अनवर ने कहा कि काॅर्डिनेशन कमिटी सहयोग के लिए बनती है। इसमें कोई विवाद का मुद्दा नहीं है। कोई पार्टी यह समझती है कि काॅर्डिनेशन कमिटी बनने से उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ऐसा नहीं है। बातचीत हो रही है। कांग्रेस पार्टी पहल करेगी कि बैठकर अगर कुछ तय करना है तो उसके लिए काॅर्डिनेशन कमिटी बननी हीं चाहिए। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि मांझी एक सीनियर लीडर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। बहुत दिनों से सामाजिक और राजनीतिक कार्य में व्यस्त हैं हमारी कोशिश होगी कि उनको भरोसे में लिया जाए।

Share This Article