बुलंदशहर की तान्या 500 मे 500 अंक के साथ बनी सीबीएसई 12वी की ऑल इंडिया टॉपर|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं,तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही तान्याके घर पर और डीपीएस में जश्न का माहौल है

 

 तान्या ने कहा डीपीसी की स्टूडेंट हूं, मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं

तान्या सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बुलंदशहर डीपीसी की स्टूडेंट हूं और मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, हां मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं. बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं,इतना ही नही स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है.बतला दे की बुलंदशहर डीपीएस के करीब 250 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.जिनमे से स्कूल के 100 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, हमारे सभी बच्चे पास हो गए हैं और हमारे स्कूल से ऑल इंडिया टॉपर निकली है.

 

इस साल भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है

सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार , इस साल भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़के पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आए थे. वहीं टर्म 2 परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव और केस-आधारित प्रश्न पूछे गए थे.

Share This Article