तेजप्रताप की अपीलः ‘चुनाव होते रहेंगे लेकिन ये समय वीर अभिनंदन के साथ खड़े होने का है’
सिटी पोस्ट लाइवः यह हिन्दुस्तान की खूबसुरती है या फिर हर भारतवासी के दिल में बसा देशप्रेम है कि जब बात देश की होती है तो तमाम मतभेदों और मनभेदों को भुलाकर पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आता है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में जो तनाव है खासकर तब जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक जैसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। राजनीति में विभिन्नि विचारधाराओं वाली पार्टियां और नेता भी एक साथ एक सुर में बोल रहे हैं और अच्छी बात यह कि सियासत की भाषा नहीं देश की भाषा बोल रहे हैं, एकता की भाषा बोल रहे हैं।
ये वक्त सब्र से काम लेने का है। चुनाव तो होते रहेंगे लेकिन ये समय ढाल की तरह चक्रव्यूह में फँसें वीर अभिनन्दन के साथ खड़े होने का है क्योंकि आज इनके वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। भारत के इस वीर सपूत के सकुशल वापसी के लिए आज पूरा देश एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। pic.twitter.com/y3ku1XT8ns
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 27, 2019
बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपील की है कि यह वक्त एक होकर भारत के वीर अभिनंदन के साथ खड़े होने का है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ये वक्त सब्र से काम लेने का है। चुनाव तो होते रहेंगे लेकिन ये समय ढाल की तरह चक्रव्यूह में फंसे वीर अभिनंदन के साथ खड़े होने का है क्योंकि आज इनके वजह से हीं हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। भारत के इस वीर सपूत के सकुशल वापसी के लिए आज पूरा देश एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।