सिटी पोस्ट लाईव : राजनीति में अकसर नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का मामला सामने आता रहता है. कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहने के बाद बुरे फंसे थे, जिसके बाद विपक्षी पार्टी ने उनके इस बयान पर खूब आलोचना की थी. अब इस लिस्ट में एक और बीजेपी नेता का नाम जुड़ गया है. बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में ताज महल को लेकर विवादित बयां दे दिया है. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि- मुस्लिम शासकों के नाम पर बने रोड और स्मारक का नाम बदल देना चाहिए. “ताजमहल को राम महल या कृष्ण महल कर देना चाहिए”.
यही नहीं सुरेन्द्र सिंह ने विक्टोरिया महल को लेकर भी बेतुका बयान देते हुए कहा कि – “विक्टोरिया पैलेस का नाम बदलकर जानकी पैलेस या पार्वती पैलेस कर देना चाहिए. आपको बता दें कि सुरेन्द्र सिंह हमेशा विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि – जहां एक विशेष वर्ग का दबदबा है, वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. अगर हिंदुओं को सुरक्षित रहना है तो उन्हें केवल बीजेपी और मोदी को वोट करना होगा। उनकी मानें तो मऊ में हिंदू सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढ़ें – “ताजमहल को राम महल या कृष्ण महल कर देना चाहिए”- बीजेपी विधायक