दिल्ली दंगे का बड़ा फसादी, ताहिर हुसैन चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिटी पोस्ट लाइव : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों का मोस्ट वांटेड आरोपी और आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन आज कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश कर रहे थे ।लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उनको दबोच लिया ।बताना जरूरी है कि दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया है. विश्वश्त सूत्रों के माध्यम से जो हमें खबर मिली है,उसके मुताबिक ताहिर हुसैन आज ही “राउज एवेन्यू कोर्ट “में सरेंडर करने की तैयारी और फिराक में थे ।गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ताहिर हुसैन ने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत देने की मांग की थी ।यःहाँ यह उल्लेख करना बेहद जरूरी है कि ताहिर हुसैन पर IB कर्मी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है ।
बीते 26 फरवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले से मिला था,जो ताहिर हुसैन के आलीशान अर्धनिर्मित बंगले के करीब था ।अंकित शर्मा के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि पूरी क्रूरता के साथ अंकित शर्मा के शरीर पर 400 से अधिक दफे तेज धार वाले हथियार से वार किए गए थे ।अंकित शर्मा के फेफड़े,लिवर और पेट के सारे अंग बाहर निकले हुए थे ।मृतक अंकित शर्मा के पिता रविंद्र कुमार ने बेटे की हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था ।ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग में पुलिया के पास है. ताहिर पर आरोप है कि, उसने दिल्ली हिंसा के दौरान अपने घर के ऊपर पेट्रोल बम,पत्थर,एसिड के पाउच,गुलेल और लाठी-डंडे जमाकर,लोगों को इकट्ठा किया था ।ये लोग पत्थर,पेट्रोल बम और एसिड पाउच के जरिए हिंसा फैला रहे थे ।
ये भी पढ़े :अप्रैल में ही जारी होंगे बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा के रिजल्ट
गौरतलब है कि ताहिर हुसैन के घर से बोरियों में भरकर रखे गए पत्थर,पेट्रोल बम और थैलियों में भरकर रखे गए एसिड को दिल्ली पुलिस ने बरामद किया था ।ताहिर के पड़ोसियों ने भी आरोप लगाया था कि भीड़ ने ताहिर के घर से ही पेट्रोल बम,पत्थर और एसिड उनके घर पर फेंका था ।24 फरवरी से 26 फरवरी के बीच हुई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में,अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है ।250 से अधिक लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं,जिनका ईलाज अभीतक तक जारी है ।
कौन है ताहिर हुसैन ?
ताहिर हुसैन का पूरा नाम हाजी ताहिर हुसैन है ।वे आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद है ।ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 59 नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) से निगम पार्षद है ।हालांकि दिल्ली दंगों में आरोप लगने के बाद आप ने ताहिर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था ।अब जब ताहिर हुसैन पुलिस के कब्जे में आ चुके हैं,तो जाहिर सी बात है कि दिल्ली पुलिस कई गहरे राज पर से पर्दा उठाएगी ।आगे पुलिस ताहिर हुसैन के वह सारे तार खंगालेगी, जो दिल्ली हिंसा के कारण रहे हैं ।यानि इस दंगे में शामिल कई बड़े चेहरे भी बेनकाब होंगे,इसके कयास लगाए जा रहे हैं ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट