गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा देश, पटना के गांधी मैदान में निकली 6 विभागों की झांकी

City Post Live - Desk

गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा देश, पटना के गांधी मैदान में निकली 6 विभागों की झांकी

सिटी पोस्ट लाइव : आज समूचा देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मानों पूरा देश तीन रंगों के रंग में रंग गया हो.  शनिवार सुबह से ही स्कूली बच्चों से लेकर सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास का वातावरण है. भारत माता की जय से शहर गूंज रहा है. एक तरफ पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल लालजी टंडन ने झंडोत्तोलन किया, तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित आवास पर झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 16 विभागों की झांकी भी निकली गई.

राज्यपाल लालजी टंडन के झंडोत्तोलन से पहले उन्होंने परेड की सलामी ली. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अनेक मंत्री, नेता व अधिकारी मौजूद रहे. गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जब 16 विभागों की झांकियां निकलीं, तो लोग वाह-वाह कर उठे. इसके पहले राज्यपाल ने राजभवन में भी राष्ट्रध्वज को सलामी दी. साथ ही उन्होंने कारगिल चौक पर शहीदों को नमन किया. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. सीएम ने पुलिस लाइन में भी राष्ट्रध्वज लहराया.

राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश एक गौरवशाली संप्रभुता संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और अमर शहीदों को भी स्मरण किया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता. मिलजुल कर आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति राज्य में बनाए रखना है. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Share This Article