सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ कोरोना महामारी के कारण तबाही मची हुई है. इसके कारण लोगों की जानें जा रही है वहीं दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस की एंट्री हो गयी है. पटना के AIIMS में एक कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस की एंट्री हो गयी है. यह मरीजों के लिए काफी खतरनाक भी माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि, ब्लैक फंगस ऐसे मरीजों को होता है जो हाई डायबिटीज के शिकार होते हैं और उन्हें कोरोना का इलाज चलता रहता है.
साथ ही कोरोना के इलाज के दौरान स्टेरॉयड का हाई डोज उन्हें महंगा पड़ता है और ब्लैक फंगस के शिकार हो जाते हैं. हाई शुगर होना, स्टेरॉयड का हाई डोज लेना, बिना एक्सपर्ट की सलाह के डेक्सोना जैसे स्टेरॉयड की हाई डोज लेना ब्लैक फंगस का बड़ा कारण बन सकता है. वहीं, अब पटना में भी इसकी एंट्री हो गयी है. एक मरीज में इसके लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद अब कोरोना पीड़ितों के इलाज के दौरान अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि यह लोगों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है.