29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, होगा कई दिग्गजों का जमावड़ा

City Post Live

29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, होगा कई दिग्गजों का जमावड़ा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर मोरहाबादी मैदान में दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में ये लोग होंगे शामिल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या की तरफ से जारी की गयी जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल, शरद पवार, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, मायावती, अखिलेश यादव, हरीश रावत, चन्द्रबाबू नायडू, टीआर बालू, एचडी कुमारस्वामी, एमके स्टालिन, कनीमोझी, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, केसी वेनुगोपाल, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, प्रणव झा, अब्दुल बारी सिद्दिकी और निरंजन पटनायक शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले तीन दलों के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली थी। जबकि तीन सीटें हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो भी गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रही है। वहीं भाजपा को चुनाव में 25 सीटें मिलीं जबकि आजसू को दो सीटें हासिल हुई थी।

Share This Article