City Post Live
NEWS 24x7

नशीली सुई देकर करना था लूटपाट, लेकिन ओवर डोज से हो गई स्वर्णकार की मौत

घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना के दौरान लूटे गए 12 किलो चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक कार और दो किलो 200 सौ ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है. इस हत्याकांड का खुलासा होने के साथ ही शहर में हुई कई लूट की घटनाओं का भी पर्दाफाश हुआ है, जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज नहीं कराई गई थी. हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि स्वर्णकार सच्चिदानंद प्रसाद हत्याकांड की जांच चल रही थी. इसी दौरान बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एक कार में सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर दो अन्य अपराधी पकड़े गए.

एसपी नवीन चन्द्र झा के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में प्रदीप कुमार, सनोज कुमार, पप्पू साह, सौरभ कुमार और नरेश सहनी है. जिसमें प्रदीप कुमार और सनोज कुमार का आपराधिक इतिहास है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि यह गिरोह वैसे घर को निशाना बनाता था जिस घर में ज्यादा सदस्य नहीं होते थे. गिरोह के सदस्य लूटपाट के दौरान नशा का इंजेक्शन घर के सदस्यों को दे देते थे और आराम से लूटपाट करते थे. लेकिन सच्चिदानंद प्रसाद को अपराधियों ने दवा का ओवरडोज दे दिया था, जिस कारण उनकी मौत हो गई.

अपराधियों ने बताया की सच्चिदानंद के घर आते ही उनका हाथ पैर बांधकर उन्हें नशीली इंजेक्शन दिया गया और उनके मुँह पर टेप लगा दिया गया.उसके बाद घर मे रखे कई किलों चांदी के जेवरात लूट ले गए. छपेमारी टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार,छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान,मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा,मनोज कुमार थानाध्यक्ष छौड़ादानो, विनय कुमार थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, राजीव कुमार थानाध्यक्ष डुमरियाघाट,दरोगा संजय पाठक,मो शाहरुख,सिपाही मुन्ना,नित्यानंद, चिरंजीवी, रामजी प्रशाद,चंदन कुमार,ईशु राज, प्रिंस कुमार एसआईटी शामिल थे.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.