झारखंड के शहरी विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने कहा- स्वामी अग्निवेश धोखेबाज है
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के शहरी विकास मंत्री सी. पी. सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की कथित पिटाई मामले को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बुधवार को कहा कि स्वामी धोखेबाज हैं और वह उन्हें पिछले चालीस साल से जानते हैं. सिंह ने यहां विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश की पिटाई किये जाने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि स्वामी ने सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए खुद पर हमला करवाया है. ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान भी उनकी पिटाई हुई थी.
इस घटना के बाद पूरे देश में राजनीतिक गहमा-गहमी फ़ैल गयी. एक तरफ तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्य झारखंड में बीजेपी गुंडों द्वारा स्वामी अग्निवेश पर हत्या के हमले की पूरी तरह से निंदा करते हूं. राज्य प्रायोजित बीजेपी गुंडों को कानून का कोई डर नहीं है. दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. बीजेपी को इस शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए” तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को पीटते-पीटते भाजपाई गुंडे अब भगवाधारी 78 वर्षीय आर्य समाजी संत स्वामी अग्निवेश जैसे संतों को भी पीटने लगे. ये धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलते है. इन्हें वैचारिक विरोधियों से सख़्त नफ़रत है
उल्लेखनीय है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिये थे. घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आयी हैं. इस घटना को लेकर झारखंड में मचे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल ही मामले की जांच के आदेश दे दिये. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये संतालपरगना के प्रमंडलीय आयुक्त एवं दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.