निलंबित आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव को नीतीश सरकार से नहीं मिली राहत,निलंबन अवधि बढ़ी

City Post Live - Desk

निलंबित आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव को नीतीश सरकार से नहीं मिली राहत,निलंबन अवधि बढ़ी

सिटी पोस्ट लाइव :  2003 बैच के निलंबित आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव को नीतीश सरकार से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. गृह विभाग ने रत्नमणि संजीव की निलंबन अवधि 17 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है. बता दें रत्नमणि संजीव की निलंबन अवधी17 नवंबर को खत्म होने वाली थी. लेकिन बिहार सरकार ने इसको बढ़ाने का फैसला लिया है. गृह विभाग ने 26 अक्टूबर को समीक्षा करने के बाद गुरुवार को विस्तारित करने की अधिसूचना जारी की है.

 

 

बता दें कि आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव 17 मार्च 2018 से निलंबित चल रहे हैं. राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संजीव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. बिहार सरकार ने इसकी सूचना भारत सरकार के गृह मंत्रालय को दे दी. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर, रत्नमणि संजीव पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों का उल्लंघन, वित्तीय अनियमितता के साथ ही भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, संजीव पर वरीय पुलिस अधिकारियों की गरिमा के विरुद्ध काम करने जैसे विभागीय आरोप भी हैं.

 

गौरतलब है कि रत्नमणि संजीव को बीते साल दिसंबर में DIG रैंक में प्रोन्नति मिली थी. वे सह उप समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित थे. आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. जिसकी जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कर रही है.

यह भी पढ़ें – “नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा का अपमान किया है,उन्हें माफी मांगना चाहिए”-अरुण कुमार

 

Share This Article