City Post Live
NEWS 24x7

भारतीय महिलाओं की प्रेरणास्रोत थीं सुषमा स्वराज : राष्ट्र सेविका समिति

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भारतीय महिलाओं की प्रेरणास्रोत थीं सुषमा स्वराज : राष्ट्र सेविका समिति

सिटी पोस्ट लाइव : भारत की महान नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर पूरा देश स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुःख की इस घडी में हम उनके परिवार और प्रशंसकों के पार्टी संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में उपस्थित रहती थीं और हमारा उत्साहवर्धन करतीं थीं. अचानक आए इस आघात से राष्ट्र सेविका समिति परिवार व्यथित है. उनका अवसान हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है. सुषमा जी के निधन से मां भारती ने अपनी सुयोग्य, हीरे जैसी बेटी को खो दिया. महान जननेता, प्रभावशाली सांसद, कुशल एवं सफल प्रशासक, मंत्री, अदिवितीय वक्ता, बहुभाषी सुषमा जी का अवसान उनके परिवार के लिए ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी और सम्पूर्ण भारत के लिए अपूर्णीय क्षति है.

सुषमा जी ने जीवन पर्यत भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अलख जगाए राखी. बड़े से बड़े राष्ट्रिय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर वे पूरे भारतीय साज-सिंगार, माथे पर बिंदी और मांग में सिन्दूर के साथ सुशोभित होती थीं. उन्हें रावण रचित अत्यंत कठिन तांडव स्त्रोत मुंहजबानी याद थी. वो अत्यंत शालीन, निर्मल और वात्सल्य से परिपूर्ण थीं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हिमालय समान दृढ भी थीं. वो कोटि-कोटि भारतीय महिलाओं की आदर्श और प्रेरणास्रोत थीं.

 कुछ ही समय पूर्व उन्होंने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने की प्रशंसा की थी. ख़बरों के अनुसार मोदी सरकार ये काम लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी 2019 में ही करने वाली थी और सुषमा जी भी इसकी योजना में शामिल थीं. ये भी विधि की विडंबना है कि वो ठीक उसी दिन हमें छोड़कर चलीं गई जिस दिन ऐतिहासिक प्रस्ताव पर संसद ने मोहर लगाई. हम पुनः ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें. विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान, विचाराधारा के प्रति उनका समर्पण, उनका वात्सल्यपूर्ण व्यवहार भारतवासियों को सदा याद रहेगा. वो सदा भारतीय महिलाओं की आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बनी रहेंगी.

वि शांता कुमारी
अखिल भारतीय प्रमुख संचालिका
राष्ट्र सेविका समिति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.