मौत से पहले हरीश साल्वे से बोलीं सुषमा स्वराज- कल आकर फ़ीस के एक रुपये ले जाना
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात आख़िरी सांस ली. सुषमा स्वराज का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ.दिल्ली में अपने घर पर कार्डिएक अरेस्ट के बाद सुषमा स्वराज को एम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सुषमा को बचाया नहीं जा सका.मौत से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज का शाम साढ़े सात बजे किया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुषमा से आख़िरी बार किसकी फ़ोन पर हुई बात? सुषमा ने दुनिया छोड़ने से पहले आखिरी बातचीत में क्या कहा था ? सुषमा स्वराज ने अपने निधन से पहले आखिरी बातचीत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे से किया.हरीश साल्वे का कहना है कि मंगलवार रात 8.45 बजे उनकी सुषमा स्वराज से फ़ोन पर बात हुई थी.हरीश साल्वे ने कहा, ”मैं बेहद हैरान हूं. मैंने मंगलवार रात 8.45 पर सुषमा जी से फ़ोन पर बात की थी. उनकी तबीयत ठीक लग रही थी. अब जब सुषमा जी के न रहने की ख़बर आई तो मैं स्तब्ध हूं. उनका जाना पूरे देश का नुकसान है. ख़ासतौर पर मेरा निजी नुकसान है.”
”मेरी सुषमा जी से 8.50 के क़रीब जब बात हुई तो ये बेहद इमोशनल बातचीत थी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम आओ और मुझसे मिलो. मैं तुम्हें कुलभूषण जाधव केस की फ़ीस के एक रुपये दूंगी. उन्होंने कहा कि कल छह बजे आओ.”साल्वे ने सुषमा के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ”वो बेहद खुश थीं. वो एक कमाल की नेता थीं. मैं क्या ही बोलूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी बड़ी बहन नहीं रहीं.”
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने एक रुपये की फ़ीस लेकर कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत का पक्ष रखा था.हालांकि जब नीदरलैंड्स की द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी पर रोक जारी रखते हुए पाकिस्तान से इस पर फिर से विचार करने को कहा था.साल्वे ने कहा ‘अभी तक तो मुझे फ़ीस के एक रुपये नहीं मिले हैं. सुषमा जी से फ़ोन पर बात हुई है. उन्होंने कहा है कि इंडिया आओगे तो ले लेना अपने एक रुपये.