सुशील मोदी का लालू फैमिली पर UNLIMITED अटैक, तेज-तेजस्वी की बतायी हैसियत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैमिली पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बिना चढ़ावा के कोई मंत्री नहीं बन पाता था। उन्होंने ये भी कहा कि लालू प्रसाद यादव के बिना उनके दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी की कोई सियासी हैसियत नहीं है।

बीजेपी सासंद सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है तेजस्वी और मीसा भारती से पहले लालू-राबड़ी शासनकाल में भी लालू परिवार को चढ़ावा चढ़ाकर ही लोग मंत्री बनते थे। बक्सर एवं भागलपुर के कुछ लोगों ने पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है। लालू प्रसाद यादव की तरह अब पैसे लेकर काम करने की राह पर तेजस्वी भी चल पड़े हैं।दरअसल तेजस्‍वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती समेत छह लोगों के खिलाफ पटना की एक अदालत ने पैसे लेकर टिकट नहीं देने के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि राज्यसभा सदस्‍य हों या विधान पार्षद, सभी ने सीट के लिए आरजेडी को पैसे दिए हैं। आरजेडी में कोई कार्यकर्ता एमएलसी नहीं बनता। यह पद पैसे देने वालों को ही मिलता है। शराब व बालू माफिया तथा बड़े-बड़े ठेकेदार आरजेडी के एमएलसी हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की सियासी औकात पर भी तंज कसा। बोले कि लालू और राबड़ी के बिना तेजस्वी और तेजप्रताप की कोई औकात ही नहीं है। भले ही विधानसभा चुनाव के समय आरजेडी के पोस्टर-बैनर से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर हटा दी गई थी, लेकिन अब फिर उनकी तस्वीर सामने कर दी गई है।

Share This Article