City Post Live
NEWS 24x7

बंगला विवाद पर भिड़े सुशील मोदी-शिवानंद तिवारी, शिवानंद ने सूमो को कहा छपास रोगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बंगला विवाद पर भिड़े सुशील मोदी-शिवानंद तिवारी, शिवानंद ने सूमो को कहा छपास रोगी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को लेकर बिहार की राजनीति पहले भी गरमाती रही है। जदयू-राजद बंगला विवाद को लेकर अक्सर आमने-सामने सियासी रूप से भिड़ते रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट से तेजस्वी यादव को लेकर फैसला आया और कोर्ट ने उन्हें बंगला खाली करने और 50 हजार के जुर्माने की सजा सुनायी तो उम्मीद जतायी जा रही थी कि बंगला का विवाद अब थम जाएगा लेकिन राजनीति और गरमा गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि राजद की ओर से इस फैसले को न्यायिक साजिश बताया गया तो इस शब्द को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा। शील मोदी ने न्यायिक आदेश को साजिश करार देने पर सुप्रीम कोर्ट से स्वत: नोटिस लेने की मांग की थी।मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि जब चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद या परिवार के किसी सदस्य को जमानत मिलती है तब राजद नेता न्यायपालिका में भरोसा होने का दिखावा करते हैं।

वहीं प्रतिकूल निर्णय आने पर उनका असली चेहरा सामने आता है। अब तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने और 50 हजार रुपये जुर्माना भरने के सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक आदेश को पार्टी के काबिल नेता साजिश बता रहे हैं।मोदी के इस ट्वीट का जवाब देने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी आगे आए हैं।उन्होने कहा कि सुशील मोदी को उपदेश देने की आदत है।अति उत्साह में सुप्रीम कोर्ट को भी उपदेश देने से नहीं चुकते हैं।उनका यही उत्साह उनकी अज्ञानता का भी परिचय कराता है। अब तक राजद यह समझती थी कि लोकतंत्र मे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में इतना भर ज्ञान तो होगा? शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी को हमारी सलाह है कि थोड़ा कम बोला करें। युवा अवस्था वाली छपास के नशे से तो अब उनको उबरना चाहिए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.