सुशील मोदी बोले- लालू यादव न ठीक से हिंदू हो पाए और न इस्लाम की शिक्षा ले पाएं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव न ठीक से हिंदू हो पाये, न इस्लाम की शिक्षा ग्रहण कर पाये। कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता। आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा, दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं, वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धति के प्रति ईमानदार नहीं हैं। उससे कुछ होने वाला नहीं।

सुशील मोदी ने एक के बाद एक दनादन कई सारे ट्वीट कर आरोप लगाया कि लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के लिए ईश्वर- छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा। लालू प्रसाद ने अपने काल में बिहार के लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया, अपराधियों का दुस्साहस बढाया, सत्ता में बने रहने के लिए 100 से ज्यादा नरसंहार होने दिये, विकास को ठप कर लोगों को रोजगार से वंचित किया और पशुओं के चारा तक में 1000 करोड़ का घोटाला किया। उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किये का प्रायश्चित करना चाहिए।

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक ट्वीट कल खूब ट्रोल हुआ। रोहिणी ने इस ट्वीट में लिखा था कि कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी। पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल जाए इसकी भी दुआ करूंगी। साथ ही मुल्क में अमन-चैन हो इसके लिए भी ईश्वार-अल्लाह से कामना करूंगी।

रोहिणी के इस ट्वीट को ट्रोल करने वाले कई लोगों ने लिखा कि कल से चैती नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। अगर रखना ही था तो माता का व्रत रखकर लालू जी के लिए प्रार्थना करतीं। राजीव आर. मेहता की आईडी से ट्वीट किया गया कि नाम भी बदलकर खातून करवा लीजिए रोहिणी मैडम। कई और लोगों ने भी तीखे कटाक्ष किए। वहीं काफी संख्या में लोगों ने लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की।

इसके एक घंटे बाद रोहिणी ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि साथ में चैती नवरात्र भी है। मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं। उन्होंने लिखा कि मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं।

Share This Article