सुशील मोदी ने कहा-ख़ुशी है कि बिहार को लूटने वालों को मिल रही सजा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : डोरंडा कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है. हालांकि सजा का ऐलान 21 फरवरी को किया जायेगा. तब तक लालू यादव को जेल में रहना होगा. वहीं इसे लेकर जदयू के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ख़ुशी है कि बिहार के लूटने वालों को सजा मिल रही है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा- हमलोग ही इस मामले को सामने लेकर आए थे. हमने पटना हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था और सीबीआई जाँच की मांग की थी. मैं ख़ुश हूँ कि जिन्होंने बिहार को लूटा, उन्हें सज़ा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब बिहार की राजनीति में प्रांसगिक नहीं हैं.

बता दें लालू यादव को चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. यह मामला क़रीब तीन दशक पुराना है. सीबीआई ने इस मामले में 64 केस दर्ज किए थे और लालू यादव का नाम इनमें से छह मुक़दमों में था. इनमें से पाँच केस बिहार विभाजन के बाद झारखंड में ट्रांसफ़र हो गए थे.

बताते चलें डोरंडा मामले में 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में CBI स्‍पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है. विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मामले में छह महिलाओं समेत 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. कोर्ट ने 34 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है. लालू प्रसाद यादव सहित 41 आरोपियों की सजा पर फैसला 21 फरवरी को आएगा.

Share This Article