दोहरा चरित्रवाले बिना हड्डी के नेता हैं सुशील मोदी – तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल सुशील मोदी ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की पुस्तक “बिहार बढ़कर रहेगा” का विमोचन किया है. इसी मामले पर अब तेजस्वी ने सुशील मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने सुशील मोदी को दोहरेपन चरित्रवाले बिना हड्डी का नेता बता दिया है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व सीएम पंडित जगन्नाथ मिश्रा जी कथित चारा घोटाले में कथित सज़ायाफ्ता हैं. मेदांता में इलाज के लिए जमानत पर हैं। घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सजायाफ्ता मिश्रा जी की पुस्तक “बिहार बढ़कर रहेगा” का विमोचन कर रहे हैं. मिश्रा जी का बेटा बीजेपी का उपाध्यक्ष है, इसलिए मिश्रा जी का सब माफ है. सब छूट है.” इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि – “सुशील मोदी जैसे दोहरेपन वाले बिना हड्डी के नेता मिश्रा जी की पुस्तक का प्रमोशन भी करेंगे और घोटाले में उन्हें गाली भी देंगे। बाक़ी सब दलित-पिछड़े चोर है. है ना? इसलिए कहता हूं बीजेपी जैसी भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी में जाने से कोई भी राजा हरीशचंद्र बन सकता है। जैसे हमारे सृजन चोर चाचा जी…”
बता दें कि पटना के होटल मौर्या में सोमवार को ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर की ओर से कार्यक्रम को आयोजन था. इसी कार्यक्रम में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की पुस्तक ‘बिहार बढ़कर रहेगा’ का विमोचन था. विमोचान समारोह में डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे और उन्होंने पुस्तक की प्रशंसा भी की. इसी को लेकर मंगलवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन पर हमला किया है.
यह भी पढ़ें – राम विलास पासवान का महागठबंधन पर तंज,कहा-“संतरे में भी तीन-चार फांक होते हैं”