अमित शाह की कुर्सी के पीछे की दो तस्वीरों का सुशील मोदी ने खोल दिया है राज

City Post Live

अमित शाह की कुर्सी के पीछे की दो तस्वीरों का सुशील मोदी ने खोल दिया है राज

सिटी पोस्ट लाइव : अमित शाह के बारे में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह अपनी कुर्सी के पीछे दो तस्वीर रखते हैं. ईन तस्वीरों का ख़ास मकसद है. एक तस्वीर चाणक्य की है तो दूसरी सावरकर की है. अमित शाह आखिर ईन दो तस्वीरों को अपनी कुर्सी के पीछे हमेशा क्यों रखते हैं, इस राज से पर्दा उठाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि खुद अमित शाह से उन्होंने ये सवाल किया था.अमित शाह ने खुद इसका राज बताया था. उन्होंने कहा था कि जो ईन दो महापुरुषों के बारे में ठीक से नहीं जानेगा वो भारत को ठीक से नहीं समझ सकता.

सुशील मोदी ने कहा कि मोदी के नेत्रित्व और अमित शाह के संगठन क्षमता की वजह से आज बीजेपी यहाँ पहुंची है. अगर ये दो लोग नहीं होते तो आज बीजेपी देश–दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं होती. आज बीजेपी के देश भर में 11 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्त्ता और सदस्य हैं. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह के जीवनी को सबको पढना चाहिए. उससे ये ज्ञान मिलेगा कि एक आम आदमी भी कैसे एक आम कार्यकर्त्ता से पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुँच सकता है. अमित शाह ने एक बूथ से काम शुरू किया और कार्यकर्त्ता,पदाधिकारी के पद पर काम करते करते पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद तक पहुँच गए.

ये वीडियो देखें :

Share This Article