लाइव सिटीज डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आवास योजना में चल रही धांधली पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस योअजना में गड़बड़झाला करनेवाले सीधे जेल जायेगें. उन्होंने कहा कि कई बार गांवों में दलाल-बिचौलिए लाभार्थियों को सूची में नाम जोड़वाने व बैंक से राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं. नाम जोड़वाने के नियम बने हुए हैं, कोई व्यक्ति किसी का नाम लाभार्थी की सूची में चाह कर भी नहीं जोड़वा सकता है. लाभार्थियों के खाते में राशि दी जा रही है. किसी को भी घुस के तौर पर एक पैसा नहीं देने का आह्वान करते हुए कहा कि दलाल-बिचैलियों की शिकायत करें, उन्हें तुरत जेल भेंज जाएगा. आवास योजना की राशि का इस्तेमाल किसी अन्य काम में नहीं करने की सलाह देते हुए मोदी ने कहा कि शहरों में रहने वाले निम्न मध्य व मध्यम आय वर्ग के लोग प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक बैंक से कर्ज लेकर 2.5 लाख तक ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकते हैं.
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अधिवेशन भवन में आयोजित ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ अन्तर्गत आवासों की स्वीकृति व राशि विमुक्ति’ के विशेष कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प 2019 तक पूरे देश में 1 करोड़ मकान बनवाने का है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर और निम्न आय वर्ग के वैसे लोग जिनकी वार्षिक आय 6 लाख तक है उन्हें आवास के लिए 6 लाख तक का कर्ज 6.5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ देने का प्रावधान है. मध्य आय वर्ग जिनकी वार्षिक आय 6 से 12 लाख तक है को 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान और 18 लाख वार्षिक आय वालों को भी 2.5 लाख तक ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. मगर इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2019 तक ही लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सभी को अपने मकान सपना होता है. मकान का मतलब केवल कमरा नहीं बल्कि उसमें रसोई घर, मुफ्त गैस कनेक्षन, बिजली का कनेक्शन, नल का जल, शौचालय आदि की व्यवस्था भी सरकार कर रही है. शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. 70 हजार तक बैंक से कर्ज भी लाभार्थी ले सकते हैं. जहां पर मकान होगा उसकी नली-गली का पक्कीकरण किया जा रहा है. इससे लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आयेगा.