सुशील मोदी का प्रशांत किशोर पर पलटवार, कहा-देशहित से ज्यादा उन्हें बाज़ार की चिंता.

City Post Live

सुशील मोदी का प्रशांत किशोर पर पलटवार, कहा-देशहित से ज्यादा उन्हें बाज़ार की चिंता.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने  प्रशांत किशोर पर बड़ा पलटवार किया है. बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है.सुशील मोदी ने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है.सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फायदा पहुँचाने में लगे हैं.सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू  के बीच चंद वर्षों को छोड़ कर आपसी विश्वास का रिश्ता दो दशक पुराना और जांचा-परखा है. बिहार के विकास, कानून के शासन, महिला सशक्तीकरण, दलितों-पिछड़ों के साथ न्याय, बाल विवाह एवं दहेजप्रथा पर रोक, नशा मुक्ति तथा पर्यावरण रक्छा के लिए जल-जीवन-हरियाली जैसे अभियान पर एनडीए पूरी तरह एकजुट भी है.

सुशील मोदी ने कहा कि अगर नागरिकता कानून का विरोध करने और एनपीआर पर भ्रम फैलाने से देश कमजोर होता है, भारत विरोधी मजबूत होते हैं, विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल होती है, विदेशी निवेशक हाथ खींचते हैं और देश राजनीतिक अस्थिरता की तरफ जाता है, तो ऐसी नकारात्मकता से किसका फायदा होगा? इसमें जिनकी कंपनी को मोटी कमाई दिखती है, वे राजनीतिक चोला ओढ़कर अपना धंधा चमकाने में लगे हैं. जनता ऐसे लोगों को पहचानती है.

TAGGED:
Share This Article