RJD पर हमलावर हुए सुशील मोदी, कहा- लालू के कुशासन ने बिहार को बना दिया था अफगानिस्तान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: अफगानिस्तान में तालिबान शासन का मुद्दा अब बिहार की राजनीति में भी गहराने लगा है. लगातार राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं इस पर आ रही है. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल विवादित बयां दे दिया था. उन्होंने अपने बयान में आरएसएस को तालिबानी करार दिया था. जिसके बाद से अब राजनीति गरमा गयी है. जगदानंद सिंह के बयान पर अब भाजपा हमलावर हो गयी है. दरअसल, इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद ने राजद पर हमला कर दिया है.

उन्होंने लालू यादव के शासनकाल की तुलना तालिबानी शासन से कर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये लिखा कि, लालू के कुशासन ने बिहार को बना दिया था अफगानिस्तान. लालू-राबड़ी के कुशासन में बंदूक के बल पर अपहरण उद्योग चला, 100 से ज्यादा नरसंहार हुए और महिलाएँ घर से निकलने में डरती थीं. शिक्षा चौपट थी. विकास ठप था. लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था. लालू के जेल जाने पर उनकी ‘खड़ाऊँ सरकार’ चलाने वाले जगदानंद को राजद में छिपा तालिबान क्यों नहीं दिखा?

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि, राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं इसलिए वे हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर रहे हैं. लालू परिवार की भक्ति, पुत्र मोह और वोट बैंक की राजनीति करने में जगदानंद इतना नीचे गिर जाएँगे, यह किसी ने नहीं सोचा होगा. लालू परिवार की भक्ति, पुत्र मोह और वोट बैंक की राजनीति करने में जगदानंद इतना नीचे गिर जाएँगे, यह किसी ने नहीं सोचा होगा. जिस आरएसएस की देशभक्ति और पीड़ित मानवता के प्रति सेवा भाव से जेपी तक प्रभावित हुए, उसे राजद के एक सीनियर नेता का तालिबानी कहना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय है.

Share This Article