सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमला बोले जाने से नाराज बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर जोरदार हमला बोला है. अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है कि जिनके नाम छेड़खानी की घटना में आए थे वे आज बच्चियों के हमदर्द होने का नाटक कर रहे हैं..
सुशील मोदी का ट्वीट
“1 जनवरी 2008 को दिल्ली के अशोका होटल, कनाट प्लेस और महरौली फार्म हाउस पर एक ही दिन में तीन स्थानों पर नव वर्ष की पार्टियों में लड़कियों पर फब्तियां कसने और उनसे छेड़छाड़ करने के चलते अज्ञात लोगों ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों पर हमला कर दिया था. इस घटना में जख्मी तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना पड़ा था. उस समय दोनों भाइयों का बचाव करने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी की सर्विस रिवाल्वर गायब हो गई थी. परिवारवादी पार्टी ने 9 साल बाद दोनों को नेता मान लिया. सीनियर नेता किनारे लगा दिये गए. छेड़खानी की घटना में जिनके नाम आये, वे बालिकाओं के हमदर्द होने की नौटंकी कर रहे हैं.”
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि रेलवे के होटल के बदले करोड़ों रुपए की जमीन लेने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया. चारा घोटाला से लेकर मॉल-मिट्टी-जमीन घोटाला और बेनामी सम्पत्ति बनाने के आरोप में लालू परिवार के छह सदस्यों से पूछताछ हो चुकी है. जिस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की दो पीढ़ियां आरोपी हों, वह जनता का भला क्या करेगी? गौरतलब है कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर लगातार सुशिल कुमार मोदी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि एनजीओ संचालक ब्रजेश ठाकुर की नजदीकी बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से है.