नीतीश सरकार की ढाल बनकर सामने आए सुशील मोदी, मांगा तेजस्वी यादव से इस्तीफा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  इस वक्त सियासत की बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी एक बाऱ फिर नीतीश सरकार के लिेए ढाल बनकर खड़े हो गये हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे प्रकरण में घिरती दिख रही नीतीश सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने  तेजस्वी यादव को हकीकत से रूबरू कराते हुए उनका इस्तीफा मांग दिया है।

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफ़ा देना चाहिये क्योंकि वो भ्रष्टाचार से जुड़े IRCTC घोटाले में न केवल चार्जशीटेड बल्कि ज़मानत पर हैं ।कोविड के कारण trial रुका हुआ था ।किसी भी दिन Trial शुरू हो सकता है ।

दरअसल  डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव पहले से ज्यादा आक्रामक तरीके से नीतीश सरकार के खिलाफ सामने आए थे। उन्होंने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कह दिय़ा था कि कि केवल एक इस्तीफे से नहीं चलेगा काम, असली गुनाहगार तो आप है। इस्तीफे को नौटंकी करार देते हुए उन्होंने कह दिया है कि अब आपको हम आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आगाह करते रहेंगे।

 तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार जी, मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है। जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया। थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया।घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया।असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जी,जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे।

Share This Article