सुशांत के पिता को आया हार्ट अटैक, पटना में पड़ोसियों ने की सलामती की दुआ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिवंगत बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को हार्ट-अटैक आया है। उन्‍हें हरियाणा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को हार्ट प्रॉब्‍लम की वजह से फरीदाबाद के एशियन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थि‍ति में सुधार हो रहा है। उनकी देखरेख सुशांत की बहनें प्रियंका और मीतू सहित परिवार के अन्‍य लोग कर रहे हैं।जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पोस्‍ट में अस्‍पताल में केके सिंह की तस्‍वीर पोस्‍ट की है।

इसके बाद खबर के सामने आते ही बिहार सहित पूरे देश में सुशांत के चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं। पटना में केके सिंह के पड़ोसी भी उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। केके सिंह की अस्‍पताल की तस्‍वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर सुशांत के फैन प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पटना स्थित सुशांत की कॉलोनी के लोग भी उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में संदिग्‍ध परिस्थितयों में मृत पाए गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्‍ट सुशांत के पिता ने पटना में इसकी एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई व पटना पुलिस तथा बिहार व महाराष्‍ट्र सरकारों के बीच विवाद खड़ा हो गया था। फिलहाल इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच सीबीआइ, ईडी और एनसीबी कर रहे हैं।

Share This Article