सुशांत की बहन श्वेता ने लिखा- बबलू भैया के लिए दुआ करें, वो अभी दिल्ली के अस्पताल में हैं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी विधायक और बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने एक भावुक ट्वीट कर बबलू भैया के लिए दुआ करने की अपील फैंस से की है।

बीजेपी विधायक और छातापुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीरज सिंह बबलू को चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद पटना स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। सेहत में कोई सुधार न होता देख उन्हें डॉक्टर्स ने दिल्ली रेफर कर दिया है। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से बबलू भैया के लिए दुआ मांगने को कहा है।

इकलौते सगे भाई को खोने के बाद नीरज की बिगड़ी तबीयत की खबर सुनकर सुशांत का परिवार बहुत परेशान है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से कहा है कि वो उनके भाई के लिए दुआ करें। श्वेता ने ट्वीट किया, ‘बबलू भैया के लिए दुआ करें। वो अभी दिल्ली के अस्पताल में हैं।’

इधर नीरज कुमार बबलू के ट्वीटर अकाउंट से भी तबीयत को लेकर अपडेट मिल रहे हैं। फिलहाल अब उनकी तबीयत में सुधार है। इस बात की जानकारी भी ट्वीट के जरिए दी गई है। ट्वीट में लिखा है, ‘हम सभी सर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अभी सर के स्वास्थ्य में सुधार है। अभी सर दिल्ली में हैं और चिकित्सिकीय परामर्श के अनुसार अपना चेकअप करवा रहे हैं, हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’

Share This Article