किसी राजकुमार की तरह था सुशांत सिंह राजपूत का रहन सहन, जलते थे बड़े स्टार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आत्महत्या करनेवाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बड़े ही शौक़ीन मिजाज थे. भले ही अभी वो सुपर स्टार नहीं बने थे.लेकिन उनका रहन सहन किसी सुपर स्टार से कम नहीं था.वो एक राजकुमार की तरह रहते थे.सुशांत सिंह राजपूत को जितना एक्टिंग से प्यार था , उतना ही लगाव उन्हें अंतरिक्ष और विज्ञान से भी था. उनके  निधन से हर कोई दुखी और हैरान है. सुशांत की मौत को कोई डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड के  नेपोटिज्म को सबसे बड़ा कारण बता रहा है.पुलिसिया जांच में  सुशांत की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं.उनके रहन सहन से बड़े बड़े स्टार भी जलते थे.

सुशांत हर महीने लगभग 8 से 10 लाख रूपये खर्च करते थे. सुशांत सिंह राजपूत कार और बाइक के भी काफी शौकीन थे. उनके पास करीब डेढ़ करोड़ की एक लग्जरी कार और एक 25 लाख रुपए कीमती बीएमडब्ल्यू बाइक थी. सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार  सुशांत सिंह राजपूत की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी. महीने के कम से कम 10 लाख रुपए खर्च करते थे उनके घर का किराया करीब 4,50,000 था. लोनावला के पावना डैम में एक फॉर्म हाउस भी किराए पर ले रखा था इसका किराया भी लाखों में था. इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने पाली हिल में करीब 20 करोड़ रुपये का एक पेंट हाउस खरीदा था.

सुशांत सिंह राजपूत ने जिस घर में पिछले हफ्ते आत्महत्या की उस घर में सबकुछ एस्ट्रोनॉमिक था और यह सब उनकी लाइफस्टाइल में भी दिखाई देता था. साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत ने एशियन पेंट्स की यूट्यूब सीरिज ‘व्हेयर द हर्ट इज’ में काम किया था. इस सीरीज में सुशांत का घर सबसे शानदार और दिलचस्प था. उनके घर का हर कोन एक केरेक्टर की तरह था और सुशांत की पर्सनैलिटी को दिखाता था. दर्शकों ने इस सीरीज के जरिए सुशांत सिंह का लिविंग रूम, उनका स्टडी और एंटरटेनमेंट रूम देखा.सुशांत सिंह के चचेरे भाई जेडीयू के विधायक बबलू सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह बहुत जल्द राजनीति में भी आनेवाले थे.अगले चुनाव में वो अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात करनेवाले थे.लेकिन उसके पहले ही उन्होंने अपना जीवन लीला समाप्त कर ली.

Share This Article