67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सुशांत और मनोज बाजपेयी को मिला सम्मान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं में बिहार के लाल  सुशांत और मनोज बाजपेयी को को मिला सम्मान.. आज विजेताओं की सूची घोषित की गई. इस बार फीचर फिल्म श्रेणी में 461 फिल्में और गैर फीचर फिल्म श्रेणी में 220 फिल्म थी. देश के 13 राज्यों से सभी आई थीं. इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बिहार के दो सितारे सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेई को भी पुरस्कृत किया गया है.

मनोज बाजपेयी को हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ और तमिल सुपरस्टार धनुष को तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड ‘वाइल्ड कर्नाटक’ को मिला है. इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की. उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया. सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का अवॉर्ड ‘सोहनी चट्टोपाध्याय’ को मिला है. सिनेमा पर सबसे अच्छी किताब का अवॉर्ड संजय सूरी द्वारा लिखित ‘ए गांधीवादी अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोर्ट्रेयल इन लव इन सिनेमा’ को मिला है. इस साल ‘मोस्‍ट फिल्म फ्रेंडली स्‍टेट’ की रेस में भारत के 13 राज्‍य शामिल हुए थे. यह अवार्ड इस साल सिक्किम ने अपने नाम किया है.

भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में भी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार दिए जाते हैं, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है…

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म – गुन्नमी,सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – छिछोरे,सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म – अक्षी,सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म – बार्डो,सर्वश्रेष्ठ मणिपुरी फिल्म – ईजी कोना,बेस्ट ओडिया फिल्म – साला बुधर बाडला,सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म – रब दा रेडियो 2,सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म – असुरन,सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म – जर्सी,बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म – भुल्लन दे माजे,सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म – छोरियां छोरों सेकम नहीं होती,बेस्ट खासी फिल्म – लेवुध,बेस्ट मिसिंग फिल्म – अनु रुवाद,बेस्ट पनिया फिल्म – केंजीरा,सर्वश्रेष्ठ तुलु फिल्म – पिंगरा.

Share This Article