सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज तीहरे हत्याकांड के मामले को गरमाने के बाद तेजस्वी यादव पर यादव जाति की राजनीति करने का आरोप क्या लगा उन्होंने गोपालगंज जाने की बजाय दलितों की सुध लेने निकल गए. कल नौबतपुर पहुँच गए दलित परिवार का हालचाल जानने. आज मोकामा के घोसवरी भी पहुँच गए दलित परिवार का हालचाल जानने. जाहिर है मांझी द्वारा जातीय राजनीति का आरोप लगाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीति बदल दी. उन्होंने यादवों को छोड़कर दलितों की चिंता शुरू कर दी.
तेजस्वी यादव जबतक गोपालगंज में एक ही यादव परिवार के तीन लोगों की हत्या को मुद्दा बना रहे थे, उनके सहयोगे दलों के किसी नेता ने कुछ नहीं बोला.लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना रास्ता बदला. उपेन्द्र कुशवाहा इस हमले में घायल जेपी यादव से मिलने पीएमसीएच पहुंच गए. जेपी यादव से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर खूब हमला किया.उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है. एकतरह से कहा जाए तो बिहार अपराधियों के हाथ में चला गया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अपराध घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मुख्यमंत्री जी मौन बैठे हैं. सीएम को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते आए हैं कि राज्य में कानून का राज है. इस मामले में उनका कानून का राज कहां गया. जिनके इस जघन्य हत्याकांड को देने का आरोप है वह खुलेआम घूम रहा है.वहीं मुख्यमंत्री जी एक अण्णे मार्ग में बैठकर आराम कर रहे हैं.कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर थोड़ी भी शर्म हया बची हो तो उन्हें आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित के परिजन से मिलने गोपालगंज जरूर जाएंगे. कब जाएंगे इसका निर्णय बाद में करेंगे.