सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एनएसएमसीएच के अधीक्षक की मौत हो गई है. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सीताराम प्रसाद 68 वर्ष के थे. हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई.68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) के अधीक्षक डॉ. सीताराम प्रसाद पटना एनएमसीएच के पूर्व प्राचार्य भी थे. वो गया जिले के रहने वाले थे. उन्होंने गया शहर में ही अंतिम सांस ली.
एनएसएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सीताराम प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजित की गई. इस सभा में अस्पताल के अधिकारी, डॉक्टर और कर्मियों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने कहा कि डॉ. सीताराम प्रसाद का देहांत काफी दु:खदायी है. इससे संस्थान को अपूरणीय क्षति हुई है. इस संकंट की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दें., अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरविंद प्रसाद ने भी डॉ. सीताराम प्रसाद को श्रद्धांजली दी और उनके गुणों व विशेषताओं को याद किया.
स्व. डॉ. सीताराम प्रसाद नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एनएमसीएच) के प्राचार्य के पद से वर्ष 2019 में रिटायर हुए थे. उन्होंने गया मेडिकल कॉलेज से वर्ष 1971 में एमबीबीएस किया था. फिर पीएमसीएच से एनाटॉमी में पोस्ट गे्रजुएशन (एमडी)किया. जवाहर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से इन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. बाद में गया मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2003 में प्रोफेसर बने.