सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह में भोज खाने के बाद करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं. यह मामला जिले के लौकहा गांव की है. जहां वर और वधु पक्ष को मिलकर करीब सौ लोग शामिल हुए हुए. लेकिन, समारोह में भोज खाने के बाद ही करीब 50 लोग बीमार पड़ गए. सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, खबर की माने तो लोगों के बीमार होने की वजह फ़ूड प्वाइजनिंग सामने आई है.
वहीं, लोगों का कहना है कि, उन्होंने शादी समारोह के दौरान वधू पक्ष के लोगों ने खाना खाया। सुबह होते होते उसमें से अधिकांश लोग बीमार होने लगे. बारात रात में ही घर वापस आ गई थी इस कारण बीमार होने वाले का इलाज स्थानीय स्तर पर होने लगा. हालांकि, अब बीमार लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. धीरे-धीरे वे सभी ठीक हो रहे हैं.
बता दें कि, कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा सहादि समारोहों में सौ लोगों के ही शरीक होने का आदेश दिया है. लेकिन, कई जगहों पर इसका उल्लंघन किया जा रहा है. दरअसल, पंजाब के जालंधन में शादी की पार्टी में ज्यादा लोगों के जुटने पर दूल्हे को ही गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस का आरोप है कि रिसेप्शन पार्टी में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. इस आयोजन में 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ जुट गई थी, जिसके चलते पुलिस ने एक्शन लिया है.