नेपाल के जरिए बिहार में घुसकर कोरोना का फिदायीन हमले की है आशंका
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच एसएसबी के लेटर से बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है.बिहार नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB की तरफ से बेतिया के डीएम -एसपी को लिखा गया है.गृह विभाग इस पत्र को लेकर अलर्ट हो गया है. एसएसबी ने बेतिया के डीएम और एसपी को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी है कि नेपाल के रास्ते से कोरोना संक्रमित जमात वालों को भारत में भेजने की साजिश चल रही है. गोपनीय चिट्ठी के जरिए बेतिया के डीएम और एसपी को अलर्ट किया गया है.
इस लेटर बम के बाद बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि किसी को घुसने नही दिया जाएगा. मामला नेपाल में है लेकिन हमने अपने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. मरकज मामले में करवाई हो रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोपनीय चिट्ठी के माध्यम से बेतिया के डीएम को अलर्ट किया गया है कि नेपाल के रास्ते कुछ कोरोना संदिग्ध बिहार की सीमा में घुस सकते हैं. चिट्टी में बकायादा कोरोना संदिग्धों के धर्म के बारे में भी जिक्र किया गया है.
बेतिया डीएम और एसपी को जो गोपनीय चिट्ठी लिखी गई है उसमें इस बात का अलर्ट जारी किया गया है कि जालिम मुखिया नाम का दहशतगर्द जो भारत-नेपाल से अवैध हथियार को सप्लाई करता है वो लगातार कोरोना संदिग्धों को बिहार की सीमा में भेजने में जुटा है. गौरतलब है कि इसके पहले उत्तर-प्रदेश केन्द्रीय वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने भी जमात के लोगों पर कोरोना के जरिये फिदाईन हमला कर भारत में एक लाख लोगों की हत्या रचे जाने का आरोप लगाया है. अब इस SSB के लेटर बम के बाद सरकार मामले को काफी गंभीरता से ले रही है.