दुनिया को अलविदा कह गये रामायण के सुग्रीव, पंचकुला के कालका में हुआ निधन
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन के दौरान मशहूर धारावाहिक रामायण का प्रसारण फिर से शुरू हो रहा है। इस धारावाहिक की लोकप्रियता कभी अपने चरम पर थी। लाॅकडाउन के दौरान भी यह खूब देखा जा रहा है। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। पिछले दिनों रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्याम लाल जी का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे और 6 अप्रैल को पंचकूला के पास कालका में उनका निधन हो गया। आज हर घर में टीवी पर दोबारा से रामायण देखा जा रहा है.
लोग पहले की तरह अब भी रामायण शुरु होने के समय अपना सब काम पूरा कर टीवी खोलकर बैठ जाते हैं. आज हर कोई दोबारा से रामायण देख रहा है और वो भी जिसने पहले रामानंद सागर की रामायण को नहीं देखा होगा. लेकिन ऐसे में रामायण के सुग्रीव यानी श्याम लाल जी के निधन की खबर सभी के लिए दुखदायी है.
आपको बता दें कि रामानंद सागर की रामायण से श्याम लाल जी को खास लोकप्रियता मिली. इसके बाद रामायण के सुग्रीव यानी श्याम लाल ने महाभारत सीरियल में भी भीम का किरदार निभाया था. इसके अलावा जय हनुमान सीरियल में उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया.