सिटी पोस्ट लाइव: सुधा के उत्पाद करीब 15 महीने बाद फिर से महंगा होने जा रहा है. वहीं कल यानी 7 फरवरी से नई दरों को लागू भी कर दिया जायेगा. वहीं बात करें सुधा दूध की तो, प्रति लीटर दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाई गयी है. इसके साथ ही सुधा के अन्य उत्पादों जैसे घी, पनीर, मक्खन, गुलाबजामुन आदि के भी दामों में वृद्धि हुई है. यह निर्णय कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया.
खबर की माने तो, सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है. वहीं उत्पादों के महंगा होने के पीछे की वजह, बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड यह बताई गयी है कि, बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि के खर्च में वृद्धि हुई है.
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, पशुपालकों द्वारा भी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिए जाने वाले दूध की दर बढ़ाई जाए. उन्हीं के मांगो को मद्देनजर रखते हुए सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है. वहीं सुधा की इन नई दरों को कल से लागू कर दिया जायेगा.