तेजस्वी यादव ने पूछा-‘आप सवालों का सामना क्यों नहीं करते? पीएम मोदी ने दिया यह जवाब
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्स पीएम मोदी पर हमलावर रहते थे और इन दिनों खासकर जब चुनाव का मौसम है तो यह हमला और आक्रामक हो चला है। लेकिन तेजस्वी यादव और पीएम मोदी के बीच की यह लड़ाई और दिलचस्प हो चली है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेजस्वी यादव के हमले का जवाब दिया है। दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था-‘ माननीय प्रधानमंत्री जी, अगर देश के पीएम स्वतंत्र पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करेंगे तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा?
माननीय प्रधानमंत्री जी,अगर देश के PM स्वतंत्र पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करेंगे तो लोकतंत्र कैसे मज़बूत होगा?
अधिकांश निरपेक्ष पत्रकारों की शिकायत है कि आपने विगत 5 वर्षों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर स्वतंत्र सवालो का सामना ही नहीं किया है।उनकी शिकायत दूर होनी चाहिए https://t.co/bxigEcLbaX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2019
अधिकांश निरपेक्ष पत्रकारों को शिकायत है कि आपने विगत 5 वर्षों में एक भी प्रेस काॅन्फ्रेंस नहीं कर स्वतंत्र सवालों का सामना हीं नहीं किया है। उनकी शिकायत दूर होनी चाहिए।’ तेजस्वी के इस ट्वीट के ज वाब में प्रधानमंत्री ने लिखा-‘बिल्कुल है। प्रेस और पत्रकार लोकतंत्र को मजबूत करते हैं।’