सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। भारी बारिश में तेजस्वी छाता लेकर बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे और उनके बीच फूड पैकेट वितरित किये। तेजस्वी ने मोतिहारी के सुगौली के अमीर खान टोला के लोगों के बीच 200-200 रूपये भी बांटे।
आपको बता दें चंपारण जाने के दौरा तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. वहीं तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार का एक ऐसा मुख्यमंत्री जो जनता के दुःख-दर्द में साइकिल से भी निकल जाया करते थे,अब वाले तो उड़न-तश्तरी से भी नहीं निकल रहे.