बैकफुट पर तेजस्वी, फ्रंटफुट पर खेलने लगे हैं तेजप्रताप, आज पार्टी दफ्तर में करेंगे बैठक

City Post Live - Desk

बैकफुट पर तेजस्वी, फ्रंटफुट पर खेलने लगे हैं तेजप्रताप, आज पार्टी दफ्तर में करेंगे बैठक

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के राजनीतिक फ्रेम से गायब हैं। वे अज्ञातवास पर चले गये हैं क्योंकि उनकी पार्टी के नेता भी स्पष्ट तौर पर यह बताने को तैयार नहीं हैं कि वे कहां हैं। कहा जा रहा है कि वे दिल्ली में हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव हार के बाद बैकफुट पर नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अब फ्रंट फुट पर खेलने लगे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हार नहीं मानी है. वे फिर से संगठन में जान फूंकने की कवायद में लग गए हैं. इसी सिलसिले में आज राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई की बैठक पटना में होगी. इसमें छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है.

बताया जा रहा है कि ये बैठक आरजेडी दफ्तर में होने जा रही है. आरजेडी दफ्तर में होने वाली बैठक इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जनवरी महीने में तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा भी दे दिया था.जाहिर है अब कयासों के साथ सवाल भी उठने लगे हैं. क्या तेजप्रताप यादव फिर से आरजेडी में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं? क्या लालू यादव से उन्हें हरी झंडी मिल गई है? क्या तेजस्वी यादव अब बैकफुट पर चले गए हैं?

Share This Article