विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में तेजस्वी, आज शाम पार्टी के प्रवक्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव तय समय पर हीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के इस बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गयी है। चुनाव टालने की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। आज शाम उन्होंने पार्टी के प्रवक्ताओं की मीटिंग बुलायी है। तेजस्वी यादव आज इस मीटिंग में राजद के प्रक्ताओं को टिप्स देंगे.

चुनावी समर में उतरने से पहले सरकार को कैसे घेरना है और कैसे सत्ता पक्ष की और से हो रहे अटैक पर पलटवार करना है इसको लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है.राजनीतिक जानकारों का कहना है कि तेजस्वी यादव अपने प्रक्ताओं को यह टिप्स दे सकते हैं कि आखिर कैसे किसी मुद्दे को लपक कर सरकार को लगातार घेरना है. साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों पर कैसे रियेक्ट करना है.

Share This Article