CBSE ने लिया फैसला, बिना परीक्षा लिए ही छात्रों को भेजा जायेगा अगली क्लास में

City Post Live - Desk

CBSE ने लिया फैसला, बिना परीक्षा लिए ही छात्रों को भेजा जायेगा अगली क्लास में

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हाई अलर्ट है. लगातार संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकारों ने केंद्र के आदेश पर सभी शिक्षण संस्थान और सिनेमाघरों को बंद कर दिया है. ऐसे में स्कूलों की परीक्षाएं भी बाधित हुई है. अब बड़ा सवाल ये है कि यदि परीक्षाएं होंगी ही नहीं तो बच्चों को अगली कक्षा में कैसे भेजा जायेगा. लेकिन इसका भी तोड़ सीबीएसई ने निकाल लिया है. CBSE ने फैसला लिया है कि कक्षा 1 से सातवीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में भेज दिया जायेगा.

बता दें कोरोना के डर से सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं टाल देने का निर्देश दिया था. लेकिन इसका असर छात्रों पर न हो इसलिए सीबीएसई बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया है. हालांकि कई स्कूलों ने परीक्षाएं लेनी शुरू की थी, लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद उसे भी रोक दिया गया. अब उन्ही दिए गए परीक्षा के अंक के आधार पर ही बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण अचानक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Share This Article