सिटी पोस्ट लाइव : बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने साल 2021 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा (Bihar Board Examination) में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक और मौका दे दिया है. ऐसे छात्र जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form for Bihar Board) नहीं भर पाए हैं उन्हें एक बार फिर इसे भर सकते हैं. शनिवार को बोर्ड ने कहा कि ऐसे छात्र 22 और 25 अगस्त के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, उन्हें इसके लिए लेट फीस देनी होगी. जिन छात्रों ने पहले से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा हुआ है लेकिन उसमें कोई गलती हो गई है वे 22 से 25 अगस्त के बीच इसमें सुधार कर सकते हैं.
दसवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के लिए रेग्युलर स्टूडेंट्स को 320 रुपये जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को 420 रुपये की फीस चुकता करनी होगी. वहीं 12वीं क्लास के लिए रेग्युलर स्टूडेंट्स को 470 रुपये जबकि प्राइवेट छात्रों को 870 रुपये की फीस चुकानी होगी. बोर्ड ने छात्रों को स्कूल या कॉलेज को भी एक्स्ट्रा फीस का पेमेंट करने को लेकर सावधान किया है. बीएसईबी के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 12वीं कक्षा में रेग्युलर स्टूडेंट्स को 1220 रुपये चुकाने होंगे जबकि एड्वॉन्स्ड और क्वालीफाइंग कैंडीडेट्स को 1520 रुपये पेमेंट करने होंगे. जबकि दसवीं कक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 855 रुपये व आरक्षित वर्ग के छात्रों को 755 रुपये चुकाने होंगे.