पटना में फंसे छात्रों की होगी घर वापसी, तैयारी में जुटा पटना प्रशासन
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown3) में बिहार के छात्र देश के दुसरे शहरों में ही नहीं फंसे हुए हैं.बिहार के विभिन्न जिलों के छात्र भी पटना में फंसे हुए हैं. ये छात्र लगातार डीजीपी से सोशल मीडिया पर लगातार अपने घर वापसी की व्यवस्था करने की गुहार लगा रहे हैं.अब डीजीप के हस्तक्षेप के बाद पटना में फंसे ईन छात्रों को उनके घर भेंजने की व्यवस्था की जा रही है.
पटना में फंसे बिहार के कई जिलों के छात्रों को अब जिला प्रशासन ने घर भेजने का फैसला लिया है.बिहार के कई जिलों के छात्र पटना में हॉस्टल, लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं. लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद होने के बाद सभी छात्र पटना में ही रह गए. लगातार लॉकडाउन बढ़ने के बाद छात्रों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही थी. पटना डीएम कुमार रवि ने फैसला लेते हुए बताया कि शहर में फंसे सभी छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों छात्र पटना में रहते हैं जो लॉकडाउन में रह गए हैं.
पटना में फंसे छात्रों को घर तक भेजने के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रों का सर्वे कराने की जिम्मेदारी दी गई है. पटना शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार के अनुसार जिलाधिकारी का आदेश उन्हें मिला है और जल्द ही सर्वे कर उनको रिपोर्ट भेजी जाएगी. उसके बाद छात्रों को उनके घर भेजा जा सकेगा.लॉकडाउन बढ़ने के बाद लॉज में रह रहे छात्रो की परेशानियां बढ़ गई थी. लॉज में रह रहे छात्रों का कहना है कि मकान मालिक भी पैसे मांग रहे हैं. खाने-पीने की भी दिक्कत हो गई थी ऐसे में उन्हें घर भेजना जरुरी है.