बेगूसराय : पटना बालिका गृह कांड को लेकर छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एआईएसएफ के छात्र छात्राओं ने शहर के महिला कॉलेज के गेट पर पटना में बालिका गृह कांड की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एआईएसएफ के छात्र-छात्राओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर के बाद पटना में अब बालिका गृह कांड सामने आई है इसकी सीबीआई जांच करा कर पूरे मामले में दोषी सभी गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

लगातार बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों का शोषण किया जा रहा है मुजफ्फरपुर के बाद पटना में यह घटना सामने आई है लेकिन सरकार इसमें कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है इस घटना में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं पूरे मामले की सीबीआई जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो एआईएसएफ के द्वारा लगातार आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्राओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article