राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, छात्रों ने किया प्रदर्शन

City Post Live

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, छात्रों ने किया प्रदर्शन.

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों को अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पसंद नहीं आ रहा है. देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय की कॉपी है. हमने अदालत के इस निर्णय को पढ़ा है. इसके कुछ गंभीर पहलुओं पर भी आपस में चर्चा की है. छात्रों ने कहा कि जजमेंट को पढ़ने के बाद हम हैरान हैं कि न्यायपालिका ने हमें कई पहलुओं पर गलत साबित किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स ने एक सभा की, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अयोध्या मामले के फैसले को वो सही नहीं मानते. यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित साबरमती ढाबे के पास हुए इस विरोध प्रदर्शन को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने लीड किया. इस मौके पर शरजील ने कहा, ‘हमने इस जजमेंट पर चर्चा के लिए एक मीटिंग आयोजित की है. विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना था कि ‘हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय कैसे हम रिसर्च करने वाले छात्रों को उलझन में डाल रहा है और अब इस फैसले के बाद उन्हें (छात्रों को) संविधान की पढ़ाई किस ढंग से करनी चाहिए.’

गौरतलब है कि 9 नवंबर की सुबह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजो की बेंच ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम के लिए एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए, सर्वसम्मति से अपना फैसला दिया. इस फैसले के बाद जेएनयू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

Share This Article